एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर के सचिव बने शीर्ष दीप शर्मा

एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर के सचिव बने शीर्ष दीप शर्मा

गाजीपुर।जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा को रक्तदान के क्षेत्र में किए गए कार्यों की बदौलत उन्हें एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स का सचिव नियुक्त किया गया। एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स पूरे पूर्वाचल के रक्तदान के क्षेत्र में निस्वार्थ रूप से कार्य करने वाली सभी संस्थाओं को एक जुट कर असहाय व जरूरतमंदो की मदद करने की दिशा में कार्यरत है।बता दें कि शीर्ष दीप शर्मा ने कोरोना की दूसरी लहर में जब लोगों को ऑक्सीजन, ब्लड व प्लाज्मा की बहुत आवश्यकता थी। तब शीर्ष दीप शर्मा, जीवन रक्षक फाउंडेशन की स्थापना कर जरूरतमंदों की मदद को आगे आए और तब से अब तक शीर्ष दीप शर्मा ने अपनी संस्था जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर के द्वारा थैलेसिमिया, एप्लास्टिक अनेमिया, कैंसर, गर्भवती महिला, नवजात शिशु आदि जरूरतमंदों व लावारिस मरीजों को 1900 से अधिक रक्तदान कराया और सिर्फ गाजीपुर ही नहीं वाराणसी, आज़मगढ़, मऊ, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली, बिहार, केरल , महाराष्ट्र व राजस्थान में भी जरूरतमंदों को ब्लड मुहैया कराया।
शीर्ष दीप शर्मा अब तक 40 बार रक्तदान कर चुके है।
शीर्ष दीप शर्मा अपनी टीम के साथ समय-समय पर वाराणसी स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर से पीड़ित बच्चों को प्लेटलेट्स दान करने भी जाते रहें है। शीर्ष दीप व उनकी संस्था जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा , ए०डी०जी०पी० हरियाणा वी कामाराजा व भारतीय हांकी के पूर्व कप्तान, अशोक ध्यानचंद आदि से देश के 6 राज्यों हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, बिहार, मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश में सम्मानित किया जा चुका है।
एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स में सचिव की जिम्मेदारी मिलने पर शीर्ष दीप ने एसोसिएशन के फाउंडर चेयरमैन राजेश गुप्ता, फाउंडर मेंबर नमित पारिख, नीरज पारिख, दिलीप कुमार दुबे आदि का आभार ज्ञापित किया। इसका श्रेय जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर टीम के योगदान, समर्पण को और समस्त सहयोगियों, मार्गदर्शकों को दिया ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.