एकल व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न

भौगोलिक अध्ययन के तरीकों में आए बदलाव समय की मांग

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा के सभाकक्ष में एकल व्याख्यानमाला कार्यक्रम के अंतर्गत भूगोल विभाग द्वारा एकल व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह के निर्देशन एवं संरक्षकत्व एवं भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ अभिषेक कुमार के संयोजकत्व में एकल व्याख्यान माला की विषय वस्तु ‘भूगोल में बदलते प्रतिमान’ रही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पी.जी. कॉलेज गाजीपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. नीतीश कुमार भारद्वाज ने भूगोल के अध्ययन के तरीकों में आए बदलाव तथा प्रादेशिक भूगोल से क्रमबद्ध भूगोल, मात्रात्मक क्रांति, व्यवहारवादी प्रतिमान, कल्याणकारी प्रतिमान के बारे में ज्ञानवर्धन जानकारी दी। उन्होंने नए तरीकों से भूगोल की व्याख्या करते हुए, सारगर्भित ढंग से छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने भूगोल को नियतिवादी, संभववाद एवं नवनियतिवाद के माध्यम से बदलते कालक्रम में भूगोल के अध्ययन में आने वाले परिवर्तन को भी उदाहरण के साथ बताया।
इससे पूर्व विषय की प्रारंभिक रूपरेखा भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई। वहीं महाविद्यालय के प्रो. चंद्रभान सिंह व डॉ. चन्दन यादव द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह, धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका डॉ. कुंजलता एवं संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सर्वेश पांडेय ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.