भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना

ग़ाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के गाजीपुर डिपो में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।जिसमें गाजीपुर, वाराणसी,प्रयागराज,कानपुर,कन्नौज,सेवा एवं गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए लखनऊ के लिए प्रातः 6बजे व सांय 7 बजे गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए लखनऊ तक की सेवा का शुभारंभ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया। ओम प्रकाश राय द्वारा अपने उद्बोधन में 8 साल की सरकार के योजनाओं के बारे में द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया।उक्त कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव द्वारा अपने को उदबोधन में कहा की जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार की कमान संभालें हैं,तबसे लगातार जनमानस व रोडवेज कर्मियों का मूलभूत सुविधा का ध्यान रखते हुए 41नई रोडवेज बस जनपद गाजीपुर के लिए दिया गया है,जिसके लिए जनपद के समस्त रोडवेज गर्मी में खुशी व्याप्त है,मुख्य अतिथि द्वारा रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टर कर्मियों को गर्मी से बचाव के लिए ORS का पैकेट वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम मे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बी0के0पांडे,अवधेश मिश्रा,संजय राय,सीनियर फोरमैन चंद्रिका यादव,केदार कुशवाहा,मनोज मिश्रा, गीता सिंह,नरेंद्र कुमार सिंह, विनोद यादव,समद,संदीप शर्मा, सिराज खान सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.