अंबेडकर पार्क में डीएम ने की साफ- सफाई

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में जनपद में स्थापित संविधान शिल्पी,भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती से पूर्व, सभी अंबेडकर पार्क,अंबेडकर जी की प्रतिमाओं की अभियान चलाकर साफ सफाई की गई ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में संविधान शिल्पी,भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज जनपद के नगर निगम, नगरीय निकायों, विभिन्न वार्डों,ग्राम पंचायतों आदि में स्थापित डा. अंबेडकर पार्कों तथा प्रतिमाओं की, स्वच्छता अभियान चलाकर, साफ सफाई सुनिश्चित की गई।

इसी क्रम मे आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, परियोजना निदेशक (प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी) राजेश यादव, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, तहसीलदार सदर राजीव यादव,  ई ओ नगर पालिका अमिता वरूण ने लंका स्थित अंबेडकर पार्क मे अंबेडकर प्रतिमा, एवं पार्क परिसर का वृहद स्तर पर  साफ-सफाई की गई। जिलाधिकारी इस अवसर पर निर्देश दिया कि जनपद के समस्त तहसीलो, विकास खण्डो, ग्रामसभाओं, नगर पालिकाओ एवं पंचायतो मे स्थित अंबेडकर पार्को एवं प्रतिमाओ की साफ सफाई कराते हुए शासन द्वारा निर्देशित कार्याेक्रमो को कराना सुनिश्चित करे।
 
स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर 14 से 28 अप्रैल तक जनपद मे  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि जनपद में धूमधाम से उत्सव के रूप में भारत रत्न, बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रार्थना सभा, गोष्ठी,  क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.