वन रूपी क्लीनिक के फाउंडर डा. राहुल घुले ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से की मुलाकात

वन रूपी क्लीनिक के फाउंडर डा. राहुल घुले ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से की मुलाकात

राष्ट्रीय स्तर पर सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का रखा प्रस्ताव

सस्ती दवाईयों और जांच के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है वन रूपी क्लिनिक

₹1 के पर्चे पर होता है मरीजों का जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस सहित पूरे देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर खुला है वन रूपी क्लीनिक का ब्रांच

मुंबई सहित अब देश में अपनी सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नाम बना चुका है ₹1 क्लिनिक

वाराणसी। मुंबई के जाने-माने चिकित्सक डा. राहुल घुले ने दिल्ली पहुंच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव रखा। डा. घुले मुंबई के साथ ही पूरे देश में सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर दे रहे हैं। इसको लेकर हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किया है।

वन रूपी क्लीनिक की ब्रांचेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही पूरे देश में अपना स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान दे रही हैं। तमाम रेलवे स्टेशनों पर वन रूपी क्लिनिक से तत्काल लोगों को प्राथमिक इलाज मिल रहा है।वन रूपी क्लीनिक पर एक रुपये के पर्चे पर मरीज देखे जाते हैं तथा सबसे सस्ती जाँच भी होती है। ऐसे में एक ऐसा तबका जो अक्सर महंगे इलाज और महंगे जांचों की वजह से अपना जान गवा बैठता था अब उसे एक उम्मीद की किरण वन रूपी क्लीनिक में नजर आ रही है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.