भाजपा की सरकार ने सदैव डा.भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिलाने का कार्य किया:डा.संगीता बलवंत

गाज़ीपुर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यशाला के तहत अनुसूचित जाति प्रबुद्धजन संपर्क अभियान में शनिवार को राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने जंगीपुर विधानसभा के विरनो मंडल के ग्राम इंग्लिशपुर में रमाशंकर राम ,ग्राम मोलनापुर में सुनील खरवार, ग्राम हरदहिया में प्रकाश राम व नरेंद्र कुमार एवं तिवारीपुर में डा.पारस राम को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित की । राज्यसभा सांसद ने कहा कि डा. अंबेडकर जी मां भारती के सच्चे सपूत थे। उन्होंने कुप्रथाओं के अंत के साथ समरस समाज की स्थापना पर बल दिया। वंचित,पीड़ित, शोषित,गरीब,आदिवासी,महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए बाबा साहब प्रयास करते रहे। प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रयासरत हैं।


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सदैव डा.अंबेडकर को सम्मान दिलाने का कार्य किया,जबकि कांग्रेस ने उनके योगदान की निरंतर उपेक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहली बार सुप्रीम कोर्ट परिसर में कानून मंत्रालय में डॉ.अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर उन्हें विधिक सम्मान दिया। इसके अलावा लंदन स्थित उनके निवास को सरकार ने स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़ी पांच प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया।
साथ में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश गिरी,महामंत्री विपिन उपाध्याय, सत्यप्रकाश,राजेश बिन्द , रंजीत कुमार ,ओमप्रकाश बलवंत इत्यादि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.