जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने फूंका आतंकवाद का पुतला

पहलगाम में टूरिस्टों पर हमले की निन्दा

फूंका गया आतंकवाद का पुतला

गाजीपुर ।जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गाजीपुर के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश केशरी गुड्डू के नेतृत्व में सोमवार को कचहरी तिराहे पर आतंकवाद के प्रतीक पाकिस्तान का पुतला फूका गया। जिसमें आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की गई कि हत्यारों के किए की सजा सर्जिकल स्ट्राइक से दिया जाए, तभी मृत आत्मा को शांति मिलेगी। जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है,अब वह समय आ गया है की आब ईट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है। इन आताताईयों को इनके कर्मों की सजा इनके साथ वैसा ही करके बराबर किया जाए। जिला युवा अध्यक्ष सुधीर केशरी ने कहा कि अब इन आतंकवादियों के साथ-साथ इनके आका पाकिस्तान के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, भारत सरकार अब किसी को भी छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है ।अन्त में मृतात्माओं के प्रति 2 मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की प्रार्थना की गई ।पुतला दहन में नगर अध्यक्ष सुप्रोटिम बागची, आकाश दीप, गोपाल वर्मा, सोनू गुप्ता, निखिल गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता, राजा हुसैन, सलीम भाई, रमेश यादव ,आरके गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, माया साहू, कमरूज्जमा अंसारी,किशन शर्मा विजय विश्वकर्मा,मनीष (भोलू) मधु विश्वकर्मा, गोपाल चौरसिया,विकास कसौधन,राजन प्रजापति, शशिकांत शर्मा, जावेद अहमद सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.