शाह फैज स्कूल की आस्था गुप्ता बनी टॉपर
गाजीपुर। सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में शाह फैज पब्लिक स्कूल के बच्चों का बोलबाला रहा। 10वीं की छात्रा आस्था गुप्ता 97.4 अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान पर रही। वहीं 12वीं के छात्र प्रियांशु तिवारी 95.8 अंक पाकर जिले में द्वितीय स्थान पर रहे।
परीक्षाफल घोषित होने पर टॉपर छात्र-छात्राओं के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर व विद्यालय में उन्हें मिठाइयां खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी गई।

टॉपर में कोई डाक्टर, कोई चार्टर्ड एकाउंटेंट तो कोई प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। परीक्षाफल से विद्यालय परिवार के लोग भी संतुष्ट रहे। रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यालय के टॉपर बच्चों को निदेशक डॉ नदीम आधमी ने मुंह मीठा करा कर उज्जवल भविष्य की कामना की और ढेर सारा आशीर्वाद दिया।


