डीएम को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन गाजीपुर में नवागत जिलाधिकारी व बार के संरक्षक अविनाश कुमार का स्वागत समारोह बार के सभागार स्व. रामकरन यादव ‘‘दादा‘‘ स्मृति हाल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ दूबे व कार्यक्रम का संचालन महासचिव धर्मचन्द्र यादव ने किया। सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकान्त तिवारी, अमर सिंह, वंशीधर कुशवाहा, विजय प्रकाश,वीरेंद्र चौबे, दशरथ यादव, कैलाश यादव, समीक्षा प्रसाद, रामअवध राम,वीरेंद्र राम आदि सैकड़ो अधिवक्ताओं ने माल्यापर्ण कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। तत्पश्चात शासकीय अधिवक्ता सिविल ने भाषण प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष शंकर यादव व अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। ईल्डर कमेटी के चेयरमैन को भी अंगवस्त्र  भेट किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बार को धन्यवाद देते हुए बार और बेंच के संबधों को मधुर बनाए रखनें पर बल दिया तथा अधिवक्ता एवं जनपद वासियों के हर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विभिन्न न्यायालयों में फैले भ्रष्टाचार, रेकार्ड रूम में नकल बनाने में की जा रही अनियमित्ता व रौजा, रोडवेज आदि से कचहरी तक आवागमन में आ रही बांधा को हल करने जैसे विषयों पर जिलाधिकारी का ध्यान उत्कृष्ट कराया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.