डालिम्स सनबीम स्कूल जखनिया, गाज़ीपुर में समर कैंप का शानदार आयोजन
बच्चों ने नॉन-फायर फूड स्टॉल लगाए, रेन डांस का लिया भरपूर आनंद
गाज़ीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल, जखनिया में गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए समर कैंप का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। शुक्रवार को मैनेजर आमिर अली ने फीता काटकर समर कैम्प का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बच्चों ने कई रचनात्मक और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया।

बच्चों द्वारा लगाए गए नॉन-फायर फूड स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने बिना आग के स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन तैयार कर अपने कौशल का परिचय दिया।शिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की खूब सराहना की।

समर कैंप की सबसे रोमांचक गतिविधि रही रेन डांस, जिसमें बच्चों ने पानी की फुहारों के बीच संगीत की धुन पर थिरक कर भरपूर मस्ती की। इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, योग, गेम्स और डांस जैसी कई गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या गज़ाला सलीम ने कहा कि इस प्रकार के कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर देते हैं। कार्यक्रम के अंत में मैनेजर आमिर अली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया।

