गाजीपुर। तपती दोपहरी एवं चिलचिलाती धुप में कचहरी एवं विभिन्न कार्यालयों में आए आम लोगों तथा आस पास के लोगों को शीतल जल से प्यास बुझाने की व्यवस्था जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रयास से कचहरी पर वाटर कूलर लगाया गया। सपना सिंह के अनुरोध पर शनिवार को एचएसबीसी बैंक के सामाजिक दायित्व निधि से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वार पर वाटर कूलर लगाई गई।

इस वाटर कूलर का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने शीलापट का अनावरण कर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि यह वाटर कूलर अपने विभिन्न कार्यो से कचहरी आए जनपद वासियों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए फरियादियों और यहां तैनात कर्मचारियों आदि के पीने के पानी की जरूरत को पूरा करेगा।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कृष्ण बिहारी राय, जिला मंत्री विष्णु प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, मनोज बिंद, राजीव चतुर्वेदी तथा क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित थे।
