महिलाओं के सम्मान और समृद्धि के प्रति प्रतिबद्ध है भाजपा:डा.राकेश त्रिवेदी

महिलाओं के सम्मान और समृद्धि के प्रति प्रतिबद्ध है भाजपा:डा.राकेश त्रिवेदी

गाजीपुर ‌। अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह तथा विधानसभा स्तर पर भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी ने भाजपा कार्यालय पर समाचार संवाद के लोगों से वार्ता किया।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागृत करने तथा महान विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व से परिचित कराती रही है। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर के 300 वी जयंती (त्रिशताब्दी वर्ष मे ) 21 मई से लेकर 31 मई तक नारी सशक्तिकरण दौड़, संगोष्ठी,घाट सज्जा,नदी आरती पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन, नगरपालिका, नगर पंचायत पर सम्मेलन, ब्लाक स्तरीय सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव से महिलाओं के सम्मान व समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। और कहा कि हमारे सैनिकों ने जिस तरह से पाकिस्तान परस्त आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर पहलगाम की आतंकी घटना में मिटे बहनों के सिंदूर का बदला लेने का काम किया है। डा. राकेश त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा और बड़ा फैसला लेने की क्षमता देश के नेतृत्व के पास है।रक्त और पानी दोनों साथ साथ बहेगा यह नहीं हो सकता इसका मजबूत फैसला हमारे देश की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया। भारतीय सेना ने यह बता दिया की पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने भारतीय राडार के जद मे है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, कार्यक्रम संयोजक श्यामराज तिवारी उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.