
जंगीपुर (गाजीपुर)। भारतीय सेनाओं के संयुक्त “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जंगीपुर विधानसभा मे नवीन कृषि मण्डी गेट जंगीपुर से लावा मोड़ तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों मे राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय वंदेमातरम् आदि देशभक्ति नारे लगा रहे थे।
तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर में जो नापाक हरकत करने का दुःसाहस किया था उसके बदले भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों का सीना छलनी कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है।आपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी के देश भर के कार्यकर्ताओ ने तिरंगा यात्रा के द्वारा अपने वीर सैनिकों को सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं।
जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे रामनरेश कुशवाहा ने यात्रा में शामिल हुए सभी नेताओं ,कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह,जिलामंत्री प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता,, विधानसभा संयोजक मनोज सिंह, जिलामंत्री राकेश यादव, आशुतोष चतुर्वेदी व सभी मण्डल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।