27 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

सहजानन्द में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक-स्नातकोत्तर एवं विधि स्नातक परीक्षाओं का सकुशल संचालन

27 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

गाजीपुर। नगर के स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएँ सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।बुधवार प्रातःकालीन पाली में एलएलबी द्वितीय एवं सायंकालीन पाली में एलएलबी षष्ठ सेमेस्टर की परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर में ‘पब्लिक इंटरनेशनल लॉ’ के प्रश्न पत्र में कुल 338 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एलएलबी षष्ठ सेमेस्टर के ‘प्रिंसपल ऑफ टैक्सेशन लॉ’ प्रश्न पत्र में 296 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 03 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह दोनों पालियों में कुल 634 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आंतरिक उड़ाकादल ने परीक्षा कक्षों में कड़ी निगरानी रखते हुए परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली। परीक्षा प्रभारी डा. रामधारी राम ने बताया कि प्राचार्य प्रो. वीके राय के नेतृत्त्व में परीक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्राचार्य तथा परीक्षा संचालन समिति के सदस्यों द्वारा प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाती है,उनके महाविद्यालय द्वारा अभिप्रमाणित प्रवेश पत्र तथा एक अतिरिक्त परिचय पत्र जैसे- आधार, पैन आदि दिखाने पर ही उन्हें परीक्षा हेतु प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। इसके अतिरिक्त उन्हें स्मार्ट वाच, किसी प्रकार के डिजिटल डिवाइस तथा बैग आदि लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
प्राचार्य प्रो. वी के राय ने बताया कि विधि स्नातक एवं आगामी बीएड परीक्षाओं के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सहजानन्द महाविद्यालय को जनपद के दस महाविद्यालयों का परीक्षा-केन्द्र बनाया है। इस दायित्व के सफल निर्वहन के लिए महाविद्यालय की परीक्षा संचालन समिति पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। समिति में डा. रामधारी राम, डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सतीश पाण्डेय, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. अवधेश पाण्डेय, डॉ. वी के ओझा, डॉ. सुजीत कुमार तथा नित्यानंद राय शामिल हैं। प्रो. राय ने कहा कि इस सेमेस्टर परीक्षा को पूर्णतः नकलविहीन एवं पारदर्शितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु हमारा महाविद्यालय कृतसंकल्पित है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.