गाजीपुर। जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर 1 जून 2025 को उत्तर प्रदेश बी एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें कुल 12,299 परीक्षार्थी भाग लेंगे । परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुल 13 केंद्र प्रतिनिधि (सेक्टर मजिस्ट्रेट) एवं 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जबकि नोडल विश्वविद्यालय पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से कल 54 पर्यवेक्षक नामित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 तक और द्वितीय पाली दो से 5 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का आगमन परीक्षा प्रारंभ होने की 1 घंटे पूर्व से हो जाएगा तथा वे परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर सकेंगे। बी एड प्रवेश परीक्षा का यह आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा लगातार तीसरी बार किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा जारी कर दिया गया है। साथ ही परीक्षा कक्ष में दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, वॉयस रिकॉर्डिंग तथा वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्था जिलाधिकारी द्वारा नगर प्रभारी के रूप में नामित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार द्वारा की जा रही है तथा इस परीक्षा को संपन्न कराने में जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा एवं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद के साथ-साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नामित डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नोडल डॉ शिव कुमार एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा नामित डिप्टी नोडल अधिकारी प्रोफेसर विजय कुमार राय की टीम लगातार परीक्षा संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सकुशल संपन्न कराने में लगी हुई है।
सभी केंद्रों को स्वच्छ पेयजल, शौचालय, कमरों की साफ सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं जनरेटर की उपलब्धता हेतु निर्देश दिए जा चुके हैं। परीक्षा के दौरान स्थानीय परीक्षा केंद्रों, चौराहों, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर पर्याप्त ट्रैफिक एवं पुलिस बल की तनाती के आदेश दिए जा चुके हैं। सभी केंद्र पर सुरक्षा एजेंसी द्वारा अपने कैमरे एवं वेब कास्टिंग की व्यवस्था स्थापित हो चुकी है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों की तलाशी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जाएगी तथा उनकी उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान अपने दो प्रवेश पत्र लाने होंगे तथा एक प्रवेश पत्र को अपनी आवेदन की फोटो पर चस्पा करें। कक्ष निरीक्षक के पास जमा करना होगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ एक वैध परिचय पत्र भी रखना होगा। परीक्षा से संबंधित तैयारी के लिए जनपद स्तर पर 30 मई को एक बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगी जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि परीक्षा से संबंधित समस्त दिशा निर्देश केंद्र अधीक्षकों,प्रवेश को स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि को देंगे। साथ ही इस दौरान परीक्षा से संबंधित स्टेशनरी का वितरण भी किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जा चुकी है। परीक्षा की सूचना एवं सहजता से संपन्न करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसकी निगरानी प्रादेशिक कंट्रोल रूम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी से लगातार की जा रही है।