हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने किया गोष्ठी का आयोजन

ग़ाज़ीपुर।हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की ओर से जिला पंचायत सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वो भ्रष्टाचार को उजागर करें। चुनौतियां हर क्षेत्र में हैं लेकिन व्यक्ति को कर्तव्य निष्ठा से काम करना चाहिए। अपर सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह ने कहा कि पत्रकार और न्यायाधीश दोनों ही कलम के सिपाही हैं। पत्रकारिता के साथ ही हर क्षेत्र में परिवर्तन आये हैं। कहा जाता है कि झूठ पंख लगाकर चलता है जबकि सत्य संघर्ष करता है। डिजिटल युग में पत्रकार की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने कहा कि पत्रकारों की जनचेतना का ही परिणाम था कि हमको आजादी मिली। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नूतन द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि बिना वजह किसी के ऊपर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है। होमियोपैथिक कालेज के प्राचार्य प्रो डॉ राजेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि पत्रकारिता के समक्ष पहले भी चुनौतियां थीं और आज भी हैं। जरूरत है कि अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखा जाए। डिजिटल युग में समाचार को तुरंत उपलब्ध करा दिया जाता है इसमें पारदर्शिता बनी रहे ये आवश्यक है। मुख्य अतिथि मुन्नी लाल पाण्डेय ने कहा कि हम चौथे स्तम्भ के नाम से जाने जाते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सही तथ्यों निडर होकर जनता के सामने लाएं। अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने कहा कि पत्रकारों को अक्सर विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। सिविल बार के अध्यक्ष रामयश यादव ने कहा कि पत्रकार और अधिवक्ता एक दूसरे के सहयोगी हैं और हाल ही में मेडिकल कालेज अस्पताल में इनके लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है जिससे पत्रकारों को पर्ची कटवाने और चिकित्सकों को दिखाने में असुविधा नहीं हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक श्रीवास्तव ने किया जबकि संचालन महासचिव आशुतोष त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम में डॉ सानंद सिंह, सुमंत सकरवार, इन्द्रासन यादव, चंद्रमौलि पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, अभिषेक सिंह, प्रमोद यादव, काशी सिंह, मुमताज, रविकांत पाण्डेय,डॉ ए. के. राय ,विनय सिंह, अभिनव चतुर्वेदी,दुर्गविजय सिंह,आलोक त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, सुशील उपाध्याय, मोहन तिवारी,अविनाश प्रधान,जितेंद्र यादव,विनोद पाण्डेय,विक्की कुमार,प्रमोद कुमार सिन्हा,कमलेश यादव,रामजनम कुशवाहा, अरुण श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.