हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विषयक गोष्ठी का आयोजन

गाजीपुर।हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई के अवसर पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गाजीपुर की तरफ से पत्रकारिता विषयक गोष्ठी का आयोजन कचहरी स्थित जिला सूचना कार्यालय के सभागार में जिलाध्यक्ष उधम सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आज से 199 वर्ष पहले हिन्दी पत्रकारिता का उदय हुआ था,तभी से हर वर्ष पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। आज के दौर में अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए पत्रकारिता को मजबूत रखने का काम पत्रकार बन्धु कर रहे हैं जो साधुवाद के पात्र हैं। पत्रकारों के उद्बोधन के क्रम में अंकुर शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता-पत्रकार कभी और आज भी असहाय नहीं हैं यदि योग्य और प्रतिभाशाली व्यक्ति है तो पत्रकारिता में उसके लिए अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। प्रवीण कुमार राय ने कहा कि पत्रकार वर्तमान में भी अपना काम ईमानदारी से कर रहा है अंतर सिर्फ यह है कि देखने वालों और पत्रकारों का अपना नजरिया बदला है। इसी क्रम में प्रमोद कुमार राय, अभिषेक सिंह, संजय कुमार मिश्रा, मदन कुशवाहा, अमरजीत राय, तनवीर खान, राघव शर्मा ने विचार प्रकट किए। राजनीतिक, सामाजिक तथा शिक्षण क्षेत्र से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, उत्तर प्रदेशीय प्रा0शि0 संघ जिला आनन्द प्रकाश यादव, सदानंद यादव, चंद्रिका यादव, सत्यदेव यादव, अमित ठाकुर, जनक कुशवाहा ने अपना विचार रखा। कवि हरिशंकर पाण्डेय, दिनेश शर्मा ने अपनी रचनाएं पढ़कर सुनाया। संचालन राजेश सिंह एवं उधम सिंह ने आभार प्रकट किया। मौजूद मुख्य लोगों में सूचना स्टॉफ, अशोक, राजेश, अखिलेश यादव, लल्लन यादव, देवेन्द्र, रामकेश, सूरज, सुनील यादव, अंकित सिंह, तिलक यादव, जीवन प्रकाश आदि रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.