B.Ed प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली में 1480 तो दूसरी पाली में 1471 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गाजीपुर। जिले के 27 केंद्रों पर 1 जून रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न। इस दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत 12299 के सापेक्ष 10819 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1480 अनुपस्थित रहे। उपस्थित प्रतिशत 87.97 प्रतिशत रहा जबकि अनुपस्थित प्रतिशत 12.03 रहा। दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न हुई। जिसमें 12299 पंजीकृत परीक्षार्थियों में कुल 10828 उपस्थित रहे तथा 1471 अनुपस्थित रहे।
आश्चर्यजनक रूप से इस बार द्वितीय पाली में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई। अर्थात कई विद्यार्थी जो सुबह की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। वह शाम की परीक्षा में शामिल हुए। शाम की पाली में कुल 9 परीक्षार्थी अधिक उपस्थित रहे। इस परीक्षा को संपन्न कराने में कुल 54 पर्यवेक्षक 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 14 केंद्र प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम एवं तहसीलदार लगे रहे। परीक्षा हेतु नगर प्रभारी नियुक्त दिनेश कुमार अपर जिला अधिकारी वित्तीय में राजस्व के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, जनपद समन्वय एक डॉक्टर शिव कुमार डीप नूडल प्रोफेसर विक्की राय विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक प्रोफेसर आरके पांडे शामिल रहे।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी से आई टीम एम एच इंटर कॉलेज, स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज आदि का निरीक्षण किया। समस्त केंद्रों की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.