छात्र नेता के शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान, शुरू हुआ सड़क का निर्माण कार्य

गाजीपुर। बीते दिनों शुक्रवार को छात्रनेता विवेकानंद पाण्डेय ने क्षेत्रिय लोगो के साथ जिलाधिकारी अविनाश कुमार से मिलकर जंगीपुर शुभाखरपुर मार्ग के निर्माण कार्य की लापरवाही की शिकायत की थी। छात्र नेता के द्वारा इस मार्ग पर लगभग दो माह से सडक के किनारे गढ्ढा खोदकर छोड़ने, मानक के अनुरूप कार्य न करने व कार्य मे लापरवाही कि शिकायत लिखित पत्र के माध्यम से किया था। जिसका संज्ञान जिलाधिकारी के लेते ही दूसरे दिन ही सडक निर्माण का कार्य शुरू हो गया और वाराणसी से चीफ इंजीनियर निरिक्षण करने भी पहुंच गये। छात्रनेता विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि इस सडक के लिए क्षेत्र कि जनता ने बहुत संघर्ष किया। तब जाकर शासन से सडक कि चौड़ीकरण और नवनिर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये से ज्यादा धन आवंटित हुवा है। अगर काम थोड़ा भी मानक विहीन किया गया तो हम क्षेत्रीय लोगो के साथ सडक पर आंदोलन करने मे थोडी भी देर नहीं होगी। आंदोलन की सारी जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग व सम्बंधित फर्म कि होंगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.