राष्ट्रभक्ति का दिखा विराट पथ संचलन

एकता,अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का दिखा विराट पथ संचलन

गाजीपुर। गाजीपुर में राहगीरों की आँखें उस समय कुछ देर के लिए थम गई जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। गाजीपुर के सत्यदेव डिग्री कॉलेज गत 23 मई से आयोजित 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग में रविवार को स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया।
पूर्ण गणवेश में रविवार को मुख्य मार्ग पर विराट पथ संचलन करके एकता,अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का संदेश दे रहे स्वयंसेवक सैनिक की भांति राष्ट्र रक्षा का संकल्प ले रहे थे। हाथों में दंड एवं हृदय में राष्ट्रभक्ति का भाव संजोए कदम से कदम मिलाते स्वयंसेवकों के पथ संचलन को देखने राहगीर रुक गए।

घोष वादन रहा आकर्षण का केन्द्र
संचलन में घोष दल की मधुर ध्वनि सभी को रोमांचित कर रही थी। बड़े स्वयंसेवकों के साथ छोटे छोटे स्वयंसेवक भी विभिन्न रचनाओं पर एक स्वर में घोष वादन कर रहे थे जो हर किसी के आकर्षण का केन्द्र था। जिनके घोष वादन की थाप पर सभी स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर आगे की ओर बढ़े जा रहे थे।

यहां से गुजरा पथ संचलन
सत्यदेव डिग्री कालेज के प्रागण से प्रारंभ होकर राजमार्ग होते हुए कठवामोड पहुंचा वहा वापस अपने संघ स्थान विद्यालय के प्रांगण मे जाकर समाप्त हुआ। जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर भारत माता के जय घोष के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सर्व वर्गाधिकारी मलकियत सिंह बाजवा, सर्वाधिकारी काशीप्रान्त अंगराज जी, कांशी प्रान्त के प्रचारक रमेश, विभाग प्रचारक अजित , वर्ग पालक संतोष , वर्ग शिक्षक दीपक, प्रेमसागर, आदर्श, आलोक, विभाग संचालक सच्चिदानन्द , दुर्गेश जी, प्रदीप आदि उपस्थित रहें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.