सीएम योगी के जन्मदिन पर दर्जनों समर्थकों ने किया रक्तदान
योगी के नेतृत्व में प्रदेश का हुआ उल्लेखनीय विकास:अनिकेत सिंह
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 5 जून 2025 को 53वां जन्मदिन हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के प्रमुख नेताओं, समर्थकों और आम जनता ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। जन्मदिन के मौके पर अयोध्या में भगवान श्री रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन के साथ योगी आदित्यनाथ ने दिन की शुरुआत की। प्रदेशभर में इस मौके पर सेवा कार्य, भंडारे, रक्तदान शिविर और हवन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में गोराबाजार स्थित सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में गुरुवार को पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के पुत्र अनिकेत सिंह ने दर्जनों समर्थकों संग रक्तदान कर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया।

इस दौरान रक्तदान शिविर में लगभग सौ से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर सुबह नौ बजे से 12 बजे तक चला। मेघबरन सिंह स्टेडियम के संचालन अनिकेत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक सशक्त, अनुशासित और निर्णायक नेतृत्व के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, निवेश को आकर्षित करने, महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 2022 में पुनः भारी बहुमत से सत्ता में लौटे। वह पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश में पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।


रक्तदान करने वालों में कल्लू अली, रामलाल प्रजापति, अंगद प्रजापति, नागेन्द्र यादव, इमरान खान, अजय यादव, सुमित सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, कृष्णा पांडेय, आनन्द सिंह, रामनरेश सिंह, संजय सिंह, अरविन्द सिंह, रोहित, आदर्श पाण्डेय, रमेश सिंह यादव, सुजीत तिवारी, पुष्कर सिंह, शिवम कुमार, सिकन्दर सोनकर, सुनील यादव, इंद्रदेव राजभर, सर्वेश सिंह यादव, रामप्रताप सिंह, अमित सिंह, मनोज सिंह, अनिकेत सिंह, शुभम सिंह, आकाश, शिवम यादव, दीपक सिंह, अजीत, राजकुमार सिंह, ललित्व तिवारी, शेखर सिंह, अर्जुन विश्वकर्मा, कमलकांत सिंह, अवधेश यादव, शिवप्रताप सिंह, गणेश सिंह, सोनू सिंह, प्रवीण यादव, प्रदूम गोंड, सुमित सिंह, पवन त्रिपाठी, विनय राजभर, शिवा सोनकर, राजा राजभर, बबलू यादव, अरुण सिंह, संतोष यादव, वीरेन्द्र सिंह, अमन यादव, अनुराग सिंह, राजू सिंह, ध्रुव सिंह, दीपक सिंह और सत्यम यादव सहित दर्जनों समर्थक शामिल रहे।