बकरीद पर्व को देखते हुए खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने

गाजीपुर। आगामी ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर आम जनमानस को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने तथा अपमिश्रण पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिष्चित किए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर सेवंइयॉ, मिठाइयॉ व अन्य खाद्य पदार्थों में प्रयुक्त कलर एवं सभी फूड एडिटिव्स पर प्रभावी कार्यवाही विशेष अभियान चलाकर शुक्रवार को कुल-06 नमूना संग्रहित किया गया

जिसमें मरदह बाजार स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-अमित किराना स्टोर से रोस्टेड सेवई का 01 नमूना, मखदूमपुर बजार, सैदपुर गाजीपुर स्थित आशीष यादव के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना, मखदूमपुर बजार, सैदपुर स्थित वकील यादव के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना, जफरपुर, दुल्लहपुर जखनिया स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-प्रभुनाथ किराना स्टोर से सोया रिफाइण्ड आयल (अरोहुल सोया हेल्थ ) का 01 नमूना, बाराचर, मुहम्मदाबाद स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स- षिवम मिष्ठान भण्डार से छेना मिठाई का 01 नमूना, भदौरा बाजार, जमानिया स्थित प्रतिश्ठान मेसर्स-कुषवाहा किराना स्टोर से क्रीमरोल का 01 नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा, गुलाबचन्द गुप्त, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गई।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.