डीएम ने की बैठक,रोका वेतन,मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर।जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित शासन के महत्वपूर्ण योजनाओ, मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार विभागो में आवास विकास परिषद, निर्माण खण्ड वाराणसी, प्रथम, सी.एण्ड डी.एस, जल निगम जौनपुर, उ0प्र0 जल निगम शहरी/ग्रामीण गाजीपुर, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्र विभाग, सिचाई निर्माण खण्ड, वाराणसी, सी.एल.डी.एफ. यू.पी.सिडको, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 वाराणसी, उ0प्र0 पुलिस आवास निगम, उ0प्र0 राजकीय निर्माण नि.लि. आजमगढ़ इकाई, राजकीय निर्माण निगम लि0, वाराणसी इकाई-1, राजकीय निर्माण निगम लि0 वाराणसी-2/भदोही, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 वाराणसी-2, उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण, वाराणसी, देवकली पम्प कैनाल प्रखण्ड प्रथम, द्वितीय, लद्यु डाल नहर खण्ड गाजीपुर एवं सोन यांत्रिक खण्ड तथा अन्य कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एई0,डीआरडीए की बैठक में अनुपस्थिति पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। जे0ई0 मु0बाद दीपक कुमार की बैठक में अनुपस्थिति होने पर स्पष्टीकरण मॉगा। उन्होने जनपद के नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी परियोजनाओं की जॉच करने के उपरान्त उसकी जॉच आख्या संबंधित कार्यदायी संस्था एवं अर्थ एवं संख्या कार्यालय में अवश्य कराई जाए। सिचाई विभाग की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की साफ सफाई ससमय कराई जाए, जिससे की किसानों को सिचाई में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं से निर्धारित अवधि मे कार्य पूर्ण न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए कार्य मे तेजी लाने एंव पूर्ण हुए कार्याे को हैण्डओवर का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य मे मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओ को निर्माण कार्य निश्चित समयाअवधि में पूर्ण न करने पर ठेकेदारो के कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जिन विभागो मे धनावंटन अवमुक्त हो चुका है तथा कार्य मे लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होने जिनपर कार्यवाही तय है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, अर्थ एवं संख्याधिकारी, समस्त संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.