ऑपरेशन सिंदूर के तहत विकास भवन में कर्मियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन:दुर्गेश श्रीवास्तव

ग़ाज़ीपुर।9 जून 2025 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत विकास भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें डॉ के0 के0सिंह ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा उद्घाटन किया गया।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो पहलगाम में सुरक्षाकर्मी व आमजन घायल हुए थे,उनके इलाज मे मूलभूत सुविधा के देखते हुए जनपद गाजीपुर के कर्मचारी द्वारा रक्तदान किया गया है।रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है,जिसमें हर स्वास्थ कर्मी को रक्तदान करना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज मिल सके,जिसमें बेसिक शिक्षापरिषद,युवाकल्याण,पशुपालन विभाग,आई,सी,डीएस,स्वास्थ्य विभाग,माध्यमिक,सिंचाई विभाग,के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश सिंह द्वारा रक्तदान करने वाले कर्मियों को अवगत कराया के रक्तदान करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है,स्वस्थ व्यक्ति को साल में एक बार ब्लड दान अवश्य करना चाहिए, उन्होंने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव का प्रति आभार व्यक्त किया। रक्तदान जैसा पुनीत कार्य के लिए विकास भवन मे शिविर लगा करके पूरे प्रदेश में यह एक अलग ही संदेश दिया गया है। संगठन सिर्फ,अपने मांग के लिए ही नहीं लड़ता है आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रहित के लिए हर स्तर पर सरकार के साथ तैयार हैं।
रक्तदान में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव,अभय सिंह,सतीश,केदार सोनकर,रवि कुमार पांडे,प्रदीप यादव,परवरिश सिंहा,श्रवण राम, चंद्रकांत यादव,अभिनव वर्मा,आंचल सिंह,चंद्रभान सिंह,हनुमान यादव, बृजेश यादव,नंदकिशोर सिंह, अखिलेश यादव, किशन,मनोज सिंह, मोहम्मद वकार खां,चंदन राम, आलोक राय, ओंकार नाथ पांडे, साकेत सिंह, राकेश पांडेय उपस्थित रहे।