परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गाजीपुर। वर्ष 2025 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु राईफल क्लब, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सजीव प्रसारण को देखा एवं सुना गया। लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात जिलाधिकारी तथा सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि प्रदीप पाठक द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर द्वारा सभी 20 मेधावी विद्यार्थियों के खाते में 21000(रु०-इक्कीस हजार मात्र) की धनराशि 12.06.2025 को अन्तरित कर दी गई। जिलाधिकारी एवं विधायक के प्रतिनिधि द्वारा सम्मानित होने वाले मेधावी विद्यार्थियों में कक्षा 10 के 09 छात्राएं एवं 01 छात्र तथा कक्षा-12 के 07 छात्राएं एवं 03 छात्र रहे। जनपद गाजीपुर की 02 छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में सातवां एवं नौवां स्थान प्राप्त किया है।
68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में जनपद के पदक विजेता 02 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था। व्यक्तिगत स्पर्धा, एथलेटिक्स अण्डर-19 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता गोलू यादव, बद्रीनाथ इ०का० सहेरी, गाजीपुर को लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करकमलों से प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं 75000.00 (रु०-पचहत्तर हजार मात्र) की धनराशि प्रदान की गई। इसी प्रकार बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता अमृत गुप्ता, एस०के०बी०एम० इ०का० दिलदारनगर को जनपद स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं 30000.00 (रू०-तीस हजार मात्र) की धनराशि उनके खाते में अन्तरित कर दी गयी है। अमृत गुप्ता यूथ गेम्स में प्रतिभाग कर रहे है। उनके लौटते ही प्रमाण-पत्र उन्हे प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। जिलाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरक संदेश दिए। जिलाधिकारी ने छात्रों से कहा कि भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करें, लक्ष्य के प्रति कार्ययोजना तैयार करें,कार्ययोजना के अनुसार दिनचर्या तय करें, जिससे आप अपने भविष्य की चुनौतियों का सामना सरलता से कर सकेंगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.