

गाज़ीपुर।भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर गाजीपुर नगर मंडल के लाल दरवाजा स्थित जायसवाल धर्मशाला में आयोजित योग शिविर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग क्रिया को अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ।यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि योग से न सिर्फ स्वस्थ रह सकते बल्कि निरोग रहकर जीवन के मूल्य एवं मानको की गुणवत्ता बढ़ाकर जीवन सुखमय बना सकते हैं। आज की योग दिवस के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक अखिलेश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रीति गुप्ता,किरन सिंह, रासबिहारी राय, अर्जुन सेठ, अभिनव सिंह छोटू, नंदू कुशवाहा, श्याम चौधरी, विशाल चौरसिया, दीपक जायसवाल, सुनील गुप्ता, अविनाश सिंह, हर्षित सिंह, रूपेश सिंह, अनिल वर्मा, शिवम राय, हेमंत त्रिपाठी, नीरज कुमार मानू एवं तमाम नगर कार्यकर्ता बंधु ने योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया।