जनपद न्यायालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

गाजीपुर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में 21 जून को दसकक्षीय सभागार, जनपद न्यायालय गाजीपुर में “11वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम, 2025 के साथ किया गया।जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि योग हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है। इसलिए स्वस्थ और खुशहाल बनने के लिए योग काफी असरदार है। भारत के साथ आज पूरी दुनिया योग की ताकत को मानती है और इसलिए हर साल 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 21 जून वर्ष का लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है।
इस अवसर पर धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर,  संजय हरी शुक्ला, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकारी गाजीपुर, अली रजा, विशेष न्यायाधीश, एस0सी0/एस0टी0 एक्ट, गाजीपुर, नूतन द्विवेदी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, गाजीपुर,  दीपेन्द्र कुमार गुप्ता अपर सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर, हार्दिक सिंह, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड गाजीपुर, अनंत कुमार, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं0-02 गाजीपुर, श्रीमती मेहनाज खान, अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं0-04 गाजीपुर, श्वेता नैन, अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं0-06 गाजीपुर एवं विद्वान अधिवक्तागण व कर्मचारीगण द्वारा इस योग शिविर में प्रतिभाग किया गया। जिला कारागार गाजीपुर में “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर जेल अधीक्षक, योग प्रशिक्षक द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों को योग और साधना का अभ्यास कराया गया। कारागार में निरूद्ध बंदियों व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न प्रकार का योगाभ्यास जैसे पद्मासन, तड़ासन, बज्रासन एवं शवासन जैसे योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, योग प्रशिक्षक, जेल पी0एल0वी0 एवं बंदी रक्षकों द्वारा इस योग शिविर में प्रतिभाग किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.