राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत की मांग पर बाईपास को मुख्यमंत्री ने किया स्वीकृत


गाजीपुर।राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने बताया कि जनपद के विकास के लिए विभिन्न कार्यों की माँग की जिसमे जमानिया मोड़ से चौकिया बाईपास को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृति प्रदान कर दी है ।
जनपद के जनप्रतिनिधि बैठक में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने जनपद के विकास कार्यों हेतु एवं जनपद में अधूरे विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु मुख्यमंत्री को पत्रक दी ।
अधूरे कार्य-
बहादुरगंज कताई मिल, सदर तहसील , गाजीपुर नगर पालिका के परिक्षेत्र में सीवर लाइन बनने में क्षतिग्रस्त सड़को का पुनः निर्माण और कुसमी कला से चोचकपुर गाजीपुर सम्पर्क मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य है।