क्षतिग्रस्त पुल को लेकर दिया जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह को पत्रक
गाजीपुर। भांवरकोल ब्लॉक के वीरपुर सेमरिया पर बने पुल के छतिग्रस्त हो जाने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष सपना सिंह को पत्रक सौंप कर अवगत कराया। पत्रक के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुल का नवनिर्माण हो जाता तो क्षेत्र के आमजन को आने जाने में सहूलियत होगी। अध्यक्ष से कहा कि पुल के आसपास की सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनवाया गया है। अगर पुल का भी नवनिर्माण हो जाता तो ग्रामीण, किसानों और राहगीरों को बहुत राहत मिल जाती। क्योंकि पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों का तो आना-जाना तो बाधित है ही साथ ही साथ किसानों को भी खेती करने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। पत्रक देने वाले में चंदन राय, तेज नारायण राय, देवेश, क्षत्रपाल शर्मा और अखिलेश राय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।