
गाजीपुर।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी का शनिवार को दूसरे दिन जिला करागार का निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उपाध्यक्ष द्वारा जिला कारागार मे महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। उन्होने बैरक मे जाकर निरुद्ध महिला बंदियों से प्रतिदिन के खान पान,दैनिक उपयोग की सामग्रियों से संबंधित जानकारी ली। किसी प्रकार कि समस्या के संबंध में पुछा।निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों द्वारा कुछ शिकायते भी कि गई। जिसके समाधान का उपाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया। उन्होने महिला बंदियो के बच्चो मे टॉफी व बिस्किट का वितरण भी किया। इस दौरान उन्होने ने शौचालय एवं रसोईयो का भी निरीक्षण किया।प्रतिदिन साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।