पीजी कॉलेज में हुई सेवानिवृत्त बद्रीनाथ सिंह की विदाई

डॉ. बद्रीनाथ सिंह ने पीजी कॉलेज में पूर्ण की अधिवर्षता, विदाई समारोह आयोजित

गाजीपुर। गोराबाजार स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बद्रीनाथ सिंह ने अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर कार्यमुक्ति पत्र प्राप्त कर अवकाश ग्रहण की। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. सिंह ने अपनी सेवा के दौरान न केवल सैन्य विज्ञान विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री, महाविद्यालय शिक्षक संघ गाजीपुर और महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) के रूप में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है और शिक्षक समुदाय ही विश्व का वह अनोखा समुदाय है जो सदैव अपने शिष्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि डॉ० बद्रीनाथ सिंह का महाविद्यालय के प्रति समर्पण और उनकी शैक्षणिक और प्रशासनिक उपलब्धियां हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।

उन्होंने सैन्य विज्ञान को न केवल एक विषय के रूप में, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और अनुशासन के उपकरण के रूप में स्थापित किया। उनकी विदाई महाविद्यालय के लिए एक अपूरणीय क्षति है, किंतु उनकी शिक्षाएं और मूल्य हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे। हम उनके स्वस्थ और सुखमय सेवानिवृत्त जीवन की कामना करते हैं।”
समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने डॉ. सिंह को स्मृति चिह्न, श्रीमद्भागवत गीता भेंटकर सम्मानित किया। डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि कॉलेज उनके लिए हमेशा एक परिवार की तरह रहा। इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रोफ.जी. सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, विवेक सिंह सम्मी, विजय सिंह, अरुण सिंह, अमितेश सिंह, प्रदीप सिंह, जैकी, घनश्याम, संजय,गुड्डू आदि रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.