डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक,जनपद वासियों से की अपील

गाजीपुर। मोहर्रम व श्रावण माह में कावड़ यात्रा को शान्तिपूर्वक, सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक सम्पन्न की गई।
बैठक के दौरान जनपद वासियों से अपील किया कि मोहर्रम, श्रावण यात्रा के साथ अन्य सभी पर्व व त्यौहार को उत्साह, एकता, आपसी भाईचारे एवं जनपद की गंगा जमुनी तहजीब व शान्ति के साथ मनाए।
मोहर्रम व श्रावण माह में कावड़ यात्रा के समुचित तैयारियों के क्रम में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा/ से संबंधित सड़कों पर नियमानुसार आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी कावरियें के चोटिल होने, घायल होने या तबीयत बिगड़ने के दृष्टिगत कावड़ मार्गाे पर निश्चित स्थानों पर एम्बुलेंस की उपलब्धता तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्थास्थ्य केन्द्र पर रात्रि के समय चिकित्सकों की उपलब्धता अनिवार्य रूप से करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों में घाट से कावरियों को पानी भरने मे कोई असुविधा न हो एवं साथ ही बैरिंकेटिग, चेन्जिग रूम, शौचालय तथा लाईट की व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा के दौरान कही किसी प्रकार की घटना घटित न हो इस हेतु रास्तो के जर्जर विद्युत तार मरम्मत कराने, खराब सड़को को की मरम्मत करवाने, रूट डायवर्ज, बैरिकेटिग, श्रद्धालुओ के वाहनो के पार्किग की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम एवं पेयजल की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। किसी भी धार्मिक स्थल पर अस्त, शस्त्र एवं शक्ति का प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनपद के सभी शिवालयों में साफ-सफाई, जल इत्यादि की व्यवस्था के क्रम में संबंधित ग्राम प्रधानों के साथ नगर पलिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि कावड़ यात्रा परम्परागत मार्गाे से निकाली जाएगीं, कोई नयी परम्परा नही की जाएगी। साथ ही डीजे पर निर्धारित आवाज में केवल भक्ति गीत ही बजाए जाएगें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को मोहर्रम त्यौहार के आयोजकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, एस0पी0 सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, एस0पी0आर0ए0 अतुल सोनकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील कुमार पाण्डेय, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.