विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की हुई समीक्षा बैठक

गाजीपुर।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन कार्यालय में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान के सफल संचालन एवं विभिन्न विभागों के द्वारा की जा रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। सहयोगी  संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पाथ के द्वारा किए गए मॉनीटरिंग फीडबैक पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के शहरी, ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर पंचायत  में फागिंग व लार्वीसाइड छिड़काव किए जाने पर जोर दिया।  इसके साथ ही समस्त अन्य विभागों को भी अल्प उपलब्धि वाले विकास खंडों में प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत उपलब्धि कराए जाने के लिए सुनिश्चित किया गया। सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं ताल-मेल से कार्य करने तथा डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पाथ को सपोर्टिव मॉनीटरिंग किये जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डा०जे०एन०सिंह एसीएमओ,यूनिसेफ के बलवंत सिंह, पाथ के अरूण कुमार, पंचायती राज, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा, पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.