पीजी कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

पीजी कॉलेज में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सामूहिक वृक्षारोपण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बुधवार, 9 जुलाई 2025 को पी जी कॉलेज, गाजीपुर में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के खेल ग्राउंड में स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स और बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों फलदार और छायादार पौधे रोपे गए, जो पर्यावरण संरक्षण और हरित उत्तर प्रदेश के संकल्प को दर्शाते हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू इस अभियान में पूरे प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य है। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधों की देखभाल की शपथ ली। इस दौरान ‘वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ’ के नारे गूंजे, जिसने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर डॉ. रविशेखर सिंह, डॉ. पीयूष कान्त सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, संजय कुमार श्रीवास्तव, अमितेश सिंह, प्रदीप सिंह अतुल सिंह, दया, धीरेन्द्र सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.