गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास फोरलेन हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर फॉर्च्यूनर और तेज रफ्तार पल्सर बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में फार्च्यूनर गड्ढे में जा गिरी। जिसमें गाड़ी में सवार साकिब सिद्दीकी के कंधे में और इंद्रजीत प्रसाद के कमर में फ्रैक्चर हो गया। ड्राइवर को भी चोटें आईं हैं। इस दौरान बाइक सवार चक सफिया निवासी सचिन राम (24) और रुहीपुर निवासी छोटू भारती (18) घायल हो गए। सचिन की हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार, दोनों युवक बिरनो की तरफ से आ रहे थे। नसीरपुर के पास फोरलेन हाइवे पर बने कट से मुड़ते समय वाराणसी की तरफ से आ रही फॉर्च्यूनर से टक्कर हो गई। बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में फॉर्च्यूनर सड़क से 10-15 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। लोगों का कहना है कि बाइक सवार नशे में थे। अब इसमें कितनी सच्चाई है वह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गड्ढे में गिरी फॉर्च्यूनर को निकलवाया और यातायात बहाल किया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी स्थान पर तीन दिन पहले हुए एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने इस खतरनाक कट के लिए प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग की है।