महिला पीजी कॉलेज में प्रवेश शुरू, छात्राओं को प्राचार्य ने दिए फलदार पौधे

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 में बीए/बीएससी में बुधवार से प्रवेश काउंसलिंग प्रारंभ हो गई । आज बी ए में कुल 98 छात्राओं ने तथा बीएससी में 72 छात्राओं ने अपनी प्रवेश काउंसलिंग कराई। प्रथम प्रवेशी 10 छात्राओं को प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी एवं प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार ने प्रवेश काउंसलिंग के पश्चात विषय आवंटन प्रपत्र, महाविद्यालय वार्षिक पत्रिका कीर्ति एवं वृक्षारोपण महा अभियान के तहत 10 फलदार पौधे प्रदान किया।

विषय आवंटन के पश्चात छात्राएं महाविद्यालय वेबसाइट के माध्यम से अपनी ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगी तथा फीस रसीद दिखाकर अपना लाइब्रेरी कार्ड, परिचय पत्र आदि प्राप्त कर सकेंगी। प्रवेश काउंसलिंग के प्रथम चरण में सभी उपस्थित छात्राओं का पूर्वांचल विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया गया।


10 जुलाई को मेरिट क्रमांक 125 से 250 तक कि छात्राओं का बी ए में प्रवेश काउंसलिंग संपन्न होगी तथा बीएससी में मेरिट 91 से लेकर सीट रिक्त रहने तक प्रवेश काउंसलिंग संपन्न होगी। बीएससी प्रवेश काउंसलिंग में डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ सर्वेश कुमार, डॉ ओम शिवानी द्वारा संपन्न किया गया जबकि बी ए प्रवेश काउंसलिंग में डॉ शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ शिखा सिंह, डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ गजनफर सईद, डॉ श्री पीयूष सिंह, डॉ आनंद चौधरी आदि उपस्थित रहे । डॉ शंभू शरण प्रसाद, डॉ सारिका सिंह के साथ शास्ता मंडल के सदस्यों ने नव प्रवेशी छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान कर अनुशासन व्यवस्था में सहयोग दिया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.