गुरु पूर्णिमा अवसर पर गुरू जनों का सम्मान
गाजीपुर।गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिले भर के मठ, मंदिरों एवं आश्रम के मंहंथ, पुजारी एवं संत जनो के आलावा अपने कुल गुरूओं,पुरोहितो का अंगवस्त्र,माला,फल, फूल , दक्षिणा दान कर सम्मान करते हुए चरणों को स्पर्श करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने अपने गृह ग्राम रेवतीपुर मे गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वहां ज्ञान ,संवाद करने वाले गुरु को सम्मानित किया तथा और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव जीवन को संस्कार,सम्पन्न,ज्ञान आलोक से इस जीवन को धन्य करने वाले “गुरु” सदैव पुजनीय और आदरणीय है। इसके अलावा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने करीमुद्दीनपुर स्थित कष्टहरणी माता मंदिर मे दर्शन पूजन करके वहां पर उपस्थित गुरू जनों को सम्मानित किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने भुड़कुडा स्थित हथियाराम मठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर महामंडलेश्वर मंहंथ श्री भवानी नन्दन यति जी महाराज के उदबोधन को सूना व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर डा सानन्द सिंह, रमेश सिंह पप्पू,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अजीत सिंह आदि ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने चंदननगर हनुमान मंदिर तथा मरदह के राम-जानकी मंदिर पर पूजा अराधना करके वहां के मंदिर के पुजारी जी को सम्मानित किया।इस अवसर पर जितेन्द्र नाथ पांडेय, धनन्जय चौबे, शशि प्रकाश सिंह, चंद्रभान सिंह आदि नेता उपस्थित थे।

