संयुक्त कृषि निदेशक ने किया कृषि भवन में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

गाजीपुर।शुक्रवार को संयुक्त कृषि निदेशक, वाराणसी मण्डल वाराणसी शैलेन्द्र कुमार ने गाजीपुर में कृषि भवन विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।  जिसमें प्रमुख रूप से उर्वरक वितरण, बीज व्यवस्था, पीएम किसान योजना, पीएम कुसुम योजना, आदि समस्त योजनाओं की जिला कृषि अधिकारी और उप कृषि निदेशक से समीक्षा की गई।योजनाओं में कृषको को लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। उसके उपरांत संयुक्त कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी  उमेश कुमार व अपर जिला कृषि अधिकारी संदीप यादव द्वारा सहकारिता और निजी क्षेत्र की उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया। किसानों से उर्वरकों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया गया। साधन सहकारी समिति, बबेडी और निजी उर्वरक विक्रेता मेसर्स अजय ट्रेडर्स, नंदगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक नमूने ग्रहीत किए गए तथा मेसर्स अजय ट्रेडर्स, नन्दगंज का स्टॉक रजिस्टर पूर्ण न होने के कारण सिंगल सुपर फास्फेट की बिक्री प्रतिबंधित की गई और सचेत किया गया कि यदि इसकी पुनरावृत्ति पाई गई तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। शासन द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। संयुक्त कृषि निदेशक, वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा कृषक भाईयों से अपील की गई कि वैज्ञानिक संस्तुतियों के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय/प्रयोग करें, किसी भी दशा में आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का क्रय/प्रयोग न किया जाए, आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का प्रयोग करने पर खेती की लागत में वृद्धि होती है। साथ ही साथ मृदा/पर्यावरण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त करने हेतु किसान भाई हरी खाद / कम्पोस्ट खाद / वर्मी कम्पोस्ट / नैनो डी०ए०पी०/ नैनो यूरिया का प्रयोग करें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.