नेता सुभाष चन्द्र बोस की याद मे पौधारोपण


गाजीपुर। उधम एवं क्रियाशील शाखा के संचालन में शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता जय सूर्य भट्ट के परसपुरा स्थित आवास पर जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सन 1942 मे आगमन एव एकदिवसीय प्रवास हुआ था। उन्हीं के स्मृति मे अधिवक्ता के आवास पर पौधरोपण का कार्यक्रम समन्वय शाखा ने अभियान चलाकर किया। इस अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जौनपुर विभाग बौद्धिक प्रमुख मनोज, जिला प्रचारक प्रभाज, नगर प्रचारक विक्रम एवं जयसूर्य भट्ट ने मिलकर पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया। इस पौधरोपण में गुलदाउद छायादार एवं अन्य वृक्षों के पौध लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने के लिए जाल वगैरह का व्यवस्था किया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में जिला संघचालक जयप्रकाश, नगर कार्यवाह अंजनी, जिला प्रचार प्रमुख चंद्र कुमार, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल अजय कुमार पाठक, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपा शंकर राय, अपर शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह, रामकुमार राय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेश सिंह व रासबिहारी राय, मनोज गुप्ता, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, नितिन अग्रहरि, सहायक विकास अधिकारी अजय गुप्ता, विजय नारायण राय, अजय कुमार तिवारी, किस्सू राय आदि उपस्थित रहे।