एसडीएम ने किया विभिन्न वार्डो का स्थलीय निरीक्षण,दिए निर्देश

गाजीपुर।उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार पाठक ने गुरुवार को शहर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद स्थित वार्ड नम्बर 2 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर अधिशासी अधिकारी व सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद मौके पर उपस्थित रहे। जांच में पाया गया कि वार्डो में नालियों की सफाई संतोषजनक नहीं पाया गया। 08 वार्ड में सफाई कर्मचारी तैनात है, परन्तु मौके पर 7 सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। उनके द्वारा बताया गया कि 1 सफाई कर्मचारी लगभग 01 माह से नहीं आ रहा है। अनुपस्थित सफाई कर्मचारी के स्थान पर दूसरे सफाई कर्मचारी को तैनात करने हेतु निर्देशित किया गया। ठाकुरवाडी क्षेत्र के लोगों द्वारा बताया गया कि यहां पानी टंकी से आता है किन्तु पानी कम मात्रा में आता है। पानी की सप्लाई समुचित मात्रा में व ससमय करायें जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस वार्ड में एक सामुदायिक शौचालय डूडा द्वारा बनाया गया है, जो नगर पालिका की सुपुर्दगी में है। सामुदायिक शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी, लोगों द्वारा बताया गया कि यहां समरसेबुल न लगने से पानी की समस्या बनी रहती है। अधिशासी अधिकारी ने तत्काल साफ-सफाई कराते हुए समरसेबुल लगाए जाने हेतु प्रस्ताव किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त एक पुराना सामुदायिक शौचालय वार्ड-02 में स्थित हैं, जो जर्जर स्थिति में है। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उसे ठीक कराया जाए अथवा उसके स्थान पर नया सामुदायिक शौचालय बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा जाए। एक पंचायत भवन भी डूडा द्वारा बनाया गया जिसमे कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया, अतएव अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उसे तत्काल सुपुर्दगी में लेकर अतिक्रमण खाली कराया जाए। जांच में कूड़ा उठान की कहीं-कहीं समस्या पायी गयी। अतएव अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कूड़ा उठान ससमय कराया जाए, बरसात के मौसम में संचारी रोगों की समस्या बढ़ जाती है जिससे बिमारी न फैले उससे पहले पूरे नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य समुचित तरीके से कराई जाए।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.