मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में आए 1294 उपभोक्ता 834 लोगो का हुआ तत्काल निस्तारण





गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीन चारों वितरण खंडों में गुरुवार को कुल 1294 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर मेगा कैंप में 834 विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया। वही अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जमानिया खंड में कुल 363 आवेदन आए जिसमें मौके पर 216 लोगो का तत्काल निस्तारण किया गया। वही खंड नगर आमघाट में 320 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 256 लोगो का निस्तारण किया गया।खण्ड प्रथम जंगीपुर में कुल 312आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 187 उपभोक्ताओं का निस्तारण किया गया। वही खंड सैदपुर में कुल 299 आवेदन प्राप्त हुए जो मौके पर 175 लोगो का तत्काल निस्तारण किया गया। वही उन्होंने आगे बताया कि यह मेगा कैंप 19 जुलाई तक सभी खंडों में लगेगा जिसमें सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि इस सुनहरा अवसर का लाभ लोग शत प्रतिशत लेते हुए अपने विद्युत संबंधी समस्या जैसे बिल त्रुटि,मीटर फॉल्ट, विधा परिवर्तन,स्मार्ट मीटर जैसे समस्याओं सहित विद्युत चोरी में लगे राजस्व निर्धारण की समस्याओं का निस्तारण तत्काल इस मेगा कैंप में करा लें, वही इस मेगा कैंप में सभी उपखंड कार्यालय के उपखंड अधिकारी सहित बड़े बाबुओं की भी तैनाती की गई है, जिसमें जिले के सभी क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता अपने नजदीकी खंड कार्यालयों पर जाकर इसका समुचित लाभ ले सकते है एवं अपने विद्युत बिल सहित तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। वही शासन स्तर से नोडल के रूप में कैंपों का मॉनिटरिंग करने के लिए डिविजन प्रथम में इंजीनियर ओपी गुप्ता,नगर द्वितीय में एके सिंह एवं राम स्नेही यादव,तृतीय में एके जायसवाल,चतुर्थ जमानिया में डीके वर्मा की देखरेख में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उपभोक्ताओं के हित में 19 जुलाई तक लगेगा।