गाजीपुर के लाल को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में मिला सम्मान

राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर लोकहित को दें प्राथमिकता : राज्यपाल रमेन डेका
गाजीपुर के लाल डॉ. राकेश पांडेय को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में मिला सम्मान

रायपुर/गाजीपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में गाजीपुर के खालिसपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश कुमार पांडेय को उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया। दैनिक भास्कर समूह से जुड़े डॉ. पांडेय को यह सम्मान राज्यपाल रमेन डेका के कर-कमलों से प्रदान किया गया।

16 जुलाई को हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों के सम्मान का नहीं, बल्कि हमारी संसदीय परंपराओं को मजबूत करने का माध्यम भी है। उन्होंने सभी पत्रकारों और विधायकों से आग्रह किया कि वे अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर सदैव लोकहित और जनकल्याण को प्राथमिकता दें। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में वर्ष 2024 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए डॉ. राकेश पांडेय के साथ-साथ सुदर्शन न्यूज़ के राज्य ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा और कैमरामेन विश्वप्रकाश पुरेना को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा ने संसदीय मर्यादा और अनुशासन का उदाहरण पेश किया है। यहां जनहित के मुद्दों पर गहनता से चर्चा होती है और मीडिया की सजगता से लोकतंत्र की पारदर्शिता सुनिश्चित होती है।


नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि विचारों में भिन्नता हो सकती है, लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में कभी मन का भेद नहीं रहा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में पक्ष-विपक्ष में समन्वय और सहयोग की भावना प्रबल हुई है। इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, सांसदगण, मंत्रीगण, विधायक एवं अन्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में छटवीं विधानसभा के विधायकों पर केंद्रित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पांडेय को मिला यह सम्मान पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए उन्होंने जो पहचान बनाई है, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। फिलहाल डॉ राकेश पांडेय को मिले इस सम्मान के समाचार से उनके गांव सहित जिले में लोग काफी उत्साहित हैं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.