19 जुलाई तक होगा उपभोक्ताओं के विद्युत समस्याओं का समाधान

मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में दूसरे दिन आए 1253 उपभोक्ता 759 लोगो का हुआ तत्काल निस्तारण

जिले में कुल 17124 डिफॉल्टर विद्युत उपभोक्ताओं की है संख्या जो एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराकर एक भी किश्त नहीं किए है जमा

गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीन चारों वितरण खंडों में शुक्रवार को कुल 1253 आवेदन प्राप्त हुवे, जिसमें मौके पर मेगा कैंप में 759 विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया। वही अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जमानिया खंड में कुल 185 आवेदन आए जिसमें मौके पर 112 लोगो का तत्काल निस्तारण किया गया। वही खंड नगर आमघाट में 289 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें मौके पर 191 लोगो का निस्तारण किया गया तथा खण्ड प्रथम जंगीपुर में कुल 344 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 201 उपभोक्ताओं का निस्तारण किया गया। वही खंड सैदपुर में कुल 435 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 255 लोगो का तत्काल निस्तारण किया गया।

वही उन्होंने आगे बताया कि यह मेगा कैंप 19 जुलाई तक सभी खंडों में लगेगा जिसमें सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि इस सुनहरा अवसर का लाभ लोग शत प्रतिशत लेते हुए अपने विद्युत संबंधी समस्या जैसे बिल त्रुटि,मीटर फॉल्ट, विधा परिवर्तन,स्मार्ट मीटर जैसे समस्याओं सहित विद्युत चोरी में लगे राजस्व निर्धारण की समस्याओं का निस्तारण तत्काल इस मेगा कैंप में करा लें, वही इस मेगा कैंप में सभी उपखंड कार्यालय के उपखंड अधिकारी सहित बड़े बाबुओं की भी तैनाती की गई है जिसमें जिले के सभी क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता अपने नजदीकी खंड कार्यालयों पर जाकर इसका समुचित लाभ ले सकते है एवं अपने विद्युत बिल सहित तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।

वही शासन स्तर से नोडल के रूप में कैंपों का मॉनिटरिंग करने के लिए डिविजन प्रथम में इंजीनियर ओपी गुप्ता,नगर द्वितीय में एके सिंह एवं राम स्नेही यादव,तृतीय में एके जायसवाल,चतुर्थ जमानिया में डीके वर्मा की देखरेख में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उपभोक्ताओं के हित में 19 जुलाई तक लगेगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.