नगर की दुर्व्यवस्थाओ को लेकर अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- एक हफ्ते का दिया मौका, निस्तारण न होने पर नगर पंचायत कार्यालय का सभासद करेंगे घेराव
- गाजीपुर। जंगीपुर नगर पंचायत कार्यालय के वार्ड में व्याप्त साफ सफाई सहित गंदगी की दुर्व्यवस्था को लेकर शुक्रवार के दिन वार्ड नंबर 6 सरस्वती नगर सभासद प्रतिनिधि राहुल गुप्ता के नेतृत्व में वार्ड वासियों का एक समूह नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर वार्ड में व्याप्त दुर्व्यवस्था साफ सफाई सहित जलनिकास को लेकर अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपकर रोष जताया। सभासद प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने बताया कि वार्ड नंबर 6 सहित पूरे नगर पंचायत में साफ सफाई नाला निर्माण सहित जलनिकास के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी को पत्रक दिया गया है! उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बना राम जानकी पोखरा नगर की धरोहर है जहाँ बरसात आते ही जल जमाव इकट्ठा होने से वार्डवासियों के घरों में नाले का गंदा पानी चला जाता है जिससे कि लोगों को घरों से निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि अब्बास राईनी व अधिशासी अधिकारी को अवगत कराकर समस्या का समाधान कराने की बात की गई थी लेकिन अभी तक उस समस्या के सम्बन्ध में कोई करवाई नहीं हुई! अगर एक हफ्ते के अंदर समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो हम सभासदगण सहित वार्डवासी नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करने का काम करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित अधिशासी अधिकारी की होगी! इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि सभासदों सहित वार्डवासीयो का प्रतिनिधिमंडल द्वारा पत्रक सौंपा गया है जल्द ही समस्या का समाधान करने का काम किया जाएगा! पत्रक देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमरजीत यादव, सभासद मुकेश गुप्ता,विकेश गुप्ता विक्की पूर्व सभासद अजय गुप्ता बेचू, राजू राजभर, राजकुमार वर्मा, हर्ष वर्मा, रत्नलाल चौरसिया सहित आदी लोग मौजूद रहे!