मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर की अंतिम तिथि है 22 जुलाई,तीसरे दिन आए 2533 उपभोक्ता,1646 लोगो का मौके पर हुआ तत्काल निस्तारण
जिले में कुल 17124 डिफॉल्टर विद्युत उपभोक्ताओं की है संख्या जो एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराकर एक भी किश्त नहीं किए है जमा

गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीन चारों वितरण खंडों में शनिवार को कुल 2532 आवेदन प्राप्त हुवे जिसमें मौके पर मेगा कैंप में 1646 विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करके कुल सवा तीन करोड़ की वसूली की गई। वही आज मेगा कैंप का निरीक्षण एमडी पूर्वांचल शंभू कुमार ने लाल दरवाजा प्रथम खंड में किए जिसमें मौके पर उपभोक्ताओं से समस्या के बारे में जानकारी लिए एवं कैंप में अपने मातहतों को आवश्यक निस्तारण करने का निर्देश भी दिया।अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जमानिया खंड में कुल 284 आवेदन आए जिसमें मौके पर 193 लोगो का तत्काल निस्तारण किया गया। वही खंड नगर आमघाट में 812 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 601लोगो का निस्तारण किया गया तथा खण्ड प्रथम जंगीपुर में कुल 877 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 625 उपभोक्ताओं का निस्तारण किया गया। वही खंड सैदपुर में कुल 580 आवेदन प्राप्त हुए जो मौके पर 420 लोगो का तत्काल निस्तारण किया गया।

आगे बताया कि यह मेगा कैंप 22 जुलाई तक सभी खंडों में लगेगा जिसमें सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि इस सुनहरा अवसर का लाभ लोग शत प्रतिशत लेते हुए अपने विद्युत संबंधी समस्या जैसे बिल त्रुटि,मीटर फॉल्ट, विधा परिवर्तन,स्मार्ट मीटर जैसे समस्याओं सहित विद्युत चोरी में लगे राजस्व निर्धारण की समस्याओं का निस्तारण तत्काल इस मेगा कैंप में करा लें, वही इस मेगा कैंप में सभी उपखंड कार्यालय के उपखंड अधिकारी सहित बड़े बाबुओं की भी तैनाती की गई है जिसमें जिले के सभी क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता अपने नजदीकी खंड कार्यालयों पर जाकर इसका समुचित लाभ ले सकते है एवं अपने विद्युत बिल सहित तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। वही शासन स्तर से नोडल के रूप में कैंपों का मॉनिटरिंग करने के लिए डिविजन प्रथम में इंजीनियर ओपी गुप्ता,नगर द्वितीय में एके सिंह एवं राम स्नेही यादव,तृतीय में एके जायसवाल, चतुर्थ जमानिया में डीके वर्मा की देखरेख में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उपभोक्ताओं के हित में 22 जुलाई तक लगेगा।
