शहीदों की याद में आयोजित होगा कार्यक्रम
शामिल होंगे एलजी से लेकर कैबिनेट मंत्री, शहीदों के परिजन होंगे सम्मानित
गाजीपुर। शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में 18 अगस्त को अगस्त क्रांति के महानायकों में प्रमुख अष्ट शहीदों की याद में शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इसके लिए शहीद स्मारक समिति की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। शहीद स्मारक समिति के उपाध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय एवं वरिष्ठ सदस्य भाजपा नेता प्रमोद राय ने बताया कि सोमवार की सुबह दस बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ में झंडारोहण झांकी का अनावरण एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होने बताया कि 18 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के करो या मरो के नारे के आह्वान पर शेरपुर के आठ बलदानी वीरों ने डा. शिवपूजन राय के नेतृत्व में मुहम्मदाबाद तहसील परिसर पहुंचकर यूनियन जैक उतार कर तिरंगा लहराते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी याद में आजादी के बाद से ही प्रतिवर्ष 18 अगस्त को मुहम्मदाबाद तहसील परिसर स्थित शहीद भवन एवं शहीद पार्क में हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर अष्ट शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। झंडारोहण, श्रद्धांजलि सभा एवं विभिन्न स्कूली बच्चों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।
आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, नारद राय, अलका राय आदि नेताओं को आमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन राय, आनंद मोहन पांडेय, सूर्य प्रकाश राय, संतोष कुमार, आनंद राय आदि लगे हुए हैं।