देवघर में शिव सेवा भक्त मंडल का भव्य सेवा शिविर, कांवरियों को मिल रही नि:शुल्क सुविधा और प्रसाद
गाजीपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव सेवा भक्त मंडल मऊ व गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में पवित्र मास सावन में बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर (झारखंड) में घोरमारा स्थित आध्यात्मिक भवन के पास विशाल सेवा शिविर व भंडारे का आयोजन किया गया है। कांवर पथ पर मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर पहले स्थित इस शिविर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु नि:शुल्क प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

शिविर में दंडी बम, डाक बम और बोल बम श्रद्धालुओं के लिए ठंडा व गर्म पानी, नींबू चाय, शरबत, लीची का जूस, फलाहार और भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। सुबह की शुरुआत चाय, नींबू शरबत, जूस, दवा व आरो के ठंडे पानी से होती है, वहीं रात में विशाल भंडारा आयोजित होता है। शिव सेवा भक्त मंडल ट्रस्ट के संस्थापक और संचालक अभिषेक सिंह मोनू ने बताया कि यह सब बाबा भोलेनाथ और गुरु स्वामी अभिराम दास जी के आशीर्वाद से संभव हो पाया है।

उनका उद्देश्य भक्तों की तन-मन-धन से सेवा करना है। इस सेवा कार्य में संस्था के संरक्षक, त्रिशक्ति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर व ग्राम तांती के प्रधान प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि “हमारे शिविर पर सभी कांवरियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जो भी भक्त देवघर आएं, वे हमें सेवा का सौभाग्य अवश्य दें।”

सेवा शिविर के प्रमुख सहयोगियों में त्रिशक्ति टेंट हाउस के प्रोपराइटर आशुतोष पांडेय, गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य रविकांत पांडेय, पंकज पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, उमाशंकर चौरसिया, लोकगीत गायक गोपाल राय, रजनीश गुप्ता, भागवत गुप्ता, नवनीत जायसवाल, राजीव त्रिपाठी, संजय सिंह, अवनीश पांडेय, शेषनाथ सिंह, आलोक सिंह हरिओम, तथा अन्य सैकड़ों सहयोगी संस्थाओं और व्यक्तियों का अमूल्य योगदान है।

बाबा के अनन्य भक्त रविकांत पांडेय ने बताया कि यह सेवा शिविर श्रद्धा, भक्ति और श्रद्धालुओं की सेवा का अद्भुत संगम बन चुका है, जो बाबा के भक्तों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।
