अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह ने किया उपकेंद्रों का दौरा
गाजीपुर। पिछले दिनों अघोषित विद्युत कटौती एवं जेई के खिलाफ उपखंड कार्यालय पर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा धरना दिया गया था जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए बृहस्पतिवार को विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय नगर के अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह ने उपकेंद्र मोहम्दाबाद,करीमुद्दीनपुर, दुबिहा,खैराबारी का निरीक्षण किया जिसमें समस्त उपकेंद्रों के सेचियार्ड में घास फूस देखकर विद्युत कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुवे सख्त चेतावनी देते हुवे बताया कि अगर 27 जुलाई तक सेचियार्ड सहित समस्त फीडर की एचटी लाइन पर लगे टहनियों की छटाई अगर नहीं हुई तो सबका अग्रिम वेतन रोका जाएगा।

मेसर्स ग्रिड पावर सिस्टम के सुपरवाइजर विनय तिवारी को निर्देशित करते हुवे कहा कि अगर 27 जुलाई तक डिविजन द्वितीय नगर के समस्त तेरह उपकेंद्रों से निर्गत सभी फीडरो पर लगे पेड़ पौधों का छटनी अगर समस्त संविदा कर्मियों द्वारा नहीं किया जाता है तो संबंधित ऐसे लापरवाह संविदा कर्मियों का वेतन होल्ड किया जाय एवं ऐसे लोगो को चिन्हित करके कार्यवाही करने की बात कही।

वही उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर के उतराव सेकेंड फीडर का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें उक्त फीडर पर अधिक लोड होने के कारण बार बार लाइट ट्रिप हो रही है जिसका लोड का बटवारा कुछ उपकेंद्र दुबिहा से किया जाना अति आवश्यक है जिसका मौके पर निरीक्षण करके संबंधित मोहम्दाबाद एसडीओ अमित राय को जांच करके तत्काल लोड बंटवारा करने का आदेश दिया जिसमें क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को भी मौके पर समझाया गया।

वही मोहम्दाबाद क्षेत्र में आए दिन छोटे छोटे फॉल्ट एवं एचटी लाइन पर टहनियों के वजह से इस क्षेत्र विद्युत आपूर्ति बाधित उक्त उपकेंद्रों पर तैनात संविदा कर्मियों की लापरवाही से हो रही है जिसमें ऐसे लापरवाह कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है जल्द ही ऐसे लोगो के ऊपर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। वही उन्होंने बताया कि उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर के अवर अभियंता प्रमोद कुमार को उक्त उपकेंद्र से हटा दिया गया है।

वही उसके जगह पर नए अवर अभियंता मुकुंद लाल की नियुक्ति कर दी गई है एवं सख्त निर्देश भी दिए गए है कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए लगातार क्षेत्रों में संविदा कर्मियों के साथ तत्पर रहे एवं जनता की समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें।
