

गाजीपुर।जिलाधिकारी अविनाश की अध्यक्षता में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा०) परीक्षा 2023 हेतु निर्धारित परीक्षा की लिखित परीक्षा को नकल विहीन,निर्विघ्न एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट संग बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 27 जुलाई, 2025 को एक सत्र में (पूर्वाह्न 09.30 बजे से 12.30 तक) में कराया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु जनपद गाजीपुर में निर्धारित 34 परीक्षा केन्द्रों पर कुल मे लगभग 15216 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होगे। उन्होने बताया कि परिक्षार्थी समय से डेढ़़ घण्टा पहले केन्द्र पर पहुॅकर रिपोर्टिंग करें। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा 34 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाए गए है।
बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले रास्तों को तत्काल गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि विद्युत सप्लाई में जो भी समस्या आ रही है उसको ससमय सही करा लिया जाए। अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं पंचायती राज अधिकारी एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि केंद्रों पर साफ सफाई एवं जलभराव की निकासी की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाए।उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि केंद्रों पर पार्किंग व्यवस्था, परीक्षार्थीओं की चेकिंग/फिस्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि 27 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली सम्मिलित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 में परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुँचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त सेक्टर परीक्षा केन्द्रो पर बिजली,सी सी टी वी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था एव अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लेगे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, खाने पीने की सामाग्री, कैलकुलेटर,मोबाईल एवं अन्य सामाग्री ले कर आना सख्त प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा मे किसी भी संविदाकर्मी को न लगाया जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन एंव पारदर्शी ढंग कराना हम सभी का कर्तव्य है। परीक्षा में कही भी किसी भी प्रकार की गडबड़ी होने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित सेक्टर मजिस्टेट स्वयं जिम्मेदार होगे। उन्होने कहा कि परीक्षा समयबद्ध एवं अतिमहत्तपूर्ण है, इसमे किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य अधिकरीगण उपस्थित थे।