सेवानिवृत हुई कार्यालय सहायक को विद्युत कर्मियों द्वारा स्मृति चिन्ह व बुके देकर किया गया सम्मानित
गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड नगर में अपनी 16 साल की सेवा देकर गौरी ओझा रिटायर हो गई। गुरुवार को अधिशाषी अभियंता कार्यालय नगर आमघाट में अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह एवं नगर एसडीओ मुन्नीलाल एवं अवर अभियंताओं सहित कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने उनको स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया।

अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह ने बताया कि गौरी ओझा डिविजन खंड नगर में सहायक कार्यकारी के पद पर कार्यरत थी जिन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ 16 साल विभाग में सेवा दिए। 2008 में विद्युत विभाग में ज्वाइनिंग की, जो 16 सालों तक विभाग के प्रति ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन दमदारी से करते हुए सेवा काल समाप्त हुआ। इनके परिवार की मौजूदगी में डिविजन कार्यालय आमघाट में विदाई समारोह का आयोजन करके स्मृति चिन्ह, बुके देकर फूल मालाओं से स्वागत कर विदाई किया गया।

विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह ने कार्यालय सहायक गौरी ओझा को बुके देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में मुख्य रूप से नगर एसडीओ मुन्नीलाल, अवर अभियंता तपस कुमार, मनोज कुशवाहा, सहेंद्र कुमार, पीतांबर कुशवाहा, मनीष राय,अनुराग शर्मा,अनमोल मिश्रा,राजाराम यादव,आशीष सोनकर,बबीता देवी,निर्मला देवी,पवन बिंद,विनय कुमार,श्रीराम वर्मा,पवन कुमार,विश्वजीत सिंह,प्रदीप कुमार,सुरेन्द्र यादव,बृजेश यादव सहित समस्त विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

